सहायक श्रमायुक्त द्वारा साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई , श्रमिकों ने लगाया पक्षपात का आरोप

सहायक श्रमायुक्त द्वारा साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन दुकान खोलने वालों पर कार्रवाई , श्रमिकों ने लगाया पक्षपात का आरोप

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी को प्रभावी तरीके से लागू कराने को लेकर जहां श्रमिक यूनियन आंदोलनरत है , वहीं विभागीय सख्ती के चलते की गई कार्यवाही पर सवाल उठने लगे हैं और पक्षपात तक का आरोप लगाया जा रहा है | श्रमिक बोले कि,साप्ताहिक मार्केट बंदी के दिन पूरा मार्केट गुलजार रहता है, जबकि सहायक श्रमायुक्त बागपत श्रीमती विनीता सिंह केवल 68 दुकानदारों को ही साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोलने का दोषी मान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रदेश की श्रमायुक्त श्रीमती शंकुतला गौतम को सूची भेज कर अनुमति मांग रही हैं।

श्रमिकों ने बैठक में कहा कि, साप्ताहिक बंदी बुधवार को निर्धारित है, इस दिन दुकान खोलने वाले सभी दुकानदारों पर कार्रवाई हो, केवल 68 दुकानदारों पर ही क्योंं | इस सन्दर्भ में दुकानों पर नौकरी करने वाले श्रमिक एसोशिएशन बड़ौत के कानूनी सलाहकार शिक्षक नेता जितेन्द्र कुमार ने बताया कि,सीएम पोर्टल पर गत 9 जनवरी को शिकायत भी दर्ज कराई थी ,उक्त शिकायत का निस्तारण करने के सन्दर्भ में कार्यवाही के नाम पर ये पक्षपात किया गया है।

कहा कि,श्रमिक एसोशिएशन अपने साप्ताहिक अवकाश की मांग को लेकर संघर्ष कर रही है ,क्योंकि उन्हें रविवार का भी अवकाश नहीं मिलता।

बड़ौत में बुधवार को साप्ताहिक मार्केट बंदी के आदेश हैं। कहा कि,यदि इन आदेशों को प्रभावी ढंग से लागू कर बड़ौत का मार्केट बुधवार को बंद रखा जाए, तो हम श्रमिकों को साप्ताहिक अवकाश मिल जाएगा, लेकिन अधिकारियों की मिली भगत व इस पक्षपात पूर्ण तरीके से की जाने वाली कार्रवाई से साप्ताहिक बंदी बुधवार के दिन भी बड़ौत का मार्केट गुलजार रहता है।दुकान खोलने वालो हर किसी व्यापारी पर होनी कार्रवाई होनी चाहिए।

श्रमिकों ने चेतावनी दी कि, यदि आगामी बुधवार 1 फरवरी को भी मार्केट साप्ताहिक मार्केट बंदी बेअसर रहती है, तो श्रमिक एसोशिएशन बड़ौत धरने प्रदर्शन करेगी। जितेन्द्र कुमार के आवास पर हुई बैठक की अध्यक्षता श्रमिक एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रवीण वर्मा की व संचालन जितेन्द्र तोमर के संचालन में हुई। बैठक में सचिन रवि कुमार अमित रूहेला फरीद कसार सुभाष राकेश शर्मा अमित शर्मा सतीश अलीखान मौजूद रहे |