जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए रालोद ने दिया मुख्यमंत्री को संबोधित तथा पांच हजार किसानों से हस्ताक्षरित तीन सूत्रीय ज्ञापन

जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए रालोद ने दिया मुख्यमंत्री को संबोधित तथा पांच हजार किसानों से हस्ताक्षरित तीन सूत्रीय ज्ञापन

गन्ने के लाभकारी मूल्य की घोषणा न होने पर 5 फरवरी से प्रदेशव्यापी आंदोलन : रामपाल धामा

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | जनपद के करीब पांच हजार किसानों से हस्ताक्षरित किसान संदेश पत्रों को रालोद ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए 

जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा | 

किसान संदेश अभियान के अंतर्गत, गन्ना मूल्य की घोषणा में देरी, ब्याज सहित भुगतान न किए जाने तथा आवारा पशुओं से निजात न मिल पाने से फसलों की दिन प्रतिदिन हो रही हानि व आवारा पशुओं के बढ़ते झुंड के हिंसक होने से लगातार किसानों को चोटिल किए जाने से क्षुब्ध किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए रालोद सुप्रीम चौ जयंत सिंह के आह्वान पर प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र दिए गए |

रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, विधायक प्रो अजय कुमार, पूर्व मंत्री डा मेराजुद्दीन, जनपद में अभियान के प्रभारी डा कुलदीप उज्ज्वल ,पूर्व विधायक अजय तोमर,नीरज पंडित आदि ने प्रमुख रूप से तीन मांगो का ज्ञापन उप जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान को दिया गया | इस दौरान रालोद के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व नेतागण भी मौजूद रहे |

प्रदर्शन स्थल पर रालोद ने चेतावनी भरे लहजे में सरकार को चेताया कि , अगर 5 फरवरी तक समाधान नहींं हुआ तो, प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा | 

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा गुज्जर, विधायक प्रो अजय कुमार बड़ौत विधानसभा प्रत्याशी रहे एड जयवीर सिंह तोमर, पूर्व मंत्री डा मेराजुद्दीन, बागपत विधानसभा प्रत्याशी रहे नवाब अहमद हमीद पूर्व विधायक अजय तोमर, अश्वनी तोमर,सुखवीर सिंह गठीना, कुलदीप उज्ज्वल, विकास प्रधान, गौरव बड़ौत सागर तोमर विकास मलिक, सुरेश मलिक, प्रमेन्द्र तोमर, श्रीकांत धामा, बबली तोमर, नीरज शर्मा रामकुमार चैयरमैन, सतीश चौधरी, सतेंद्र खोखर, इफ़्तिखर हशन, प्रदेश प्रवक्ता विश्वास चौधरी, सहाब सिंह आदि ने भाजपा सरकार को किसान विरोधी और पूंजीपतियों की मददगार बताया |