वेदान्तिक स्कूल में हुआ नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत तोड फोड व जोड़ का आयोजन

वेदान्तिक स्कूल में हुआ नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत तोड फोड व जोड़ का आयोजन

संवाददाता सीआर यादव

अमींनगर सराय। नगर के वेदांतिक इंटरनेशनल स्कूल में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, लखनऊ के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब द्वारा नवप्रवर्तन जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत तोड़-फोड़ -जोड़ कार्यक्रम कराया गया ,जिसमें माध्यमिक स्तर के करीब 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 

इस दौरान विभिन्न प्रकार की टूटी हुई वस्तुओं, टूटे हुए सामान तथा विभिन्न प्रकार की खराब चीजों से नई- नई चीजें, नई- नई मशीनें बनाई गई।बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा विज्ञान से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। 

जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में विज्ञान तोड़-फोड़ -जोड़ के तहत जूनियर और सीनियर वर्ग में अलग-अलग मॉडल प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं को साथ जोड़ते हुए प्रस्तुति में अलग अलग देश अलग- अलग समस्या पर अपने विचार रखे तथा सभी देशों को एक साथ उन्हीं समस्याओं से जूझने तथा उनका निवारण भी प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम में चेयरमैन डॉ मांगेराम यादव, कॉलेज की प्रधानाचार्या सुधा शर्मा, जिला विज्ञान क्लब के सह समन्वयक राहुल, राशिद ने अपनी उत्कृष्ट भूमिका निभाई। जिला समन्वयक डॉ प्रीति शर्मा ने बच्चों को विज्ञान की नई तकनीकी और विज्ञान को अपने जीवन में उतारने के लिए समझाया तथा अपने जीवन को वैज्ञानिक तरीके से कैसे व्यवस्थित रखना है, इस पर भी अपने विचार प्रस्तुत किए। 

तोड़-फोड़ -जोड़ कार्यक्रम में सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार ऑर्गेनिक फार्मिंग में निधि यादव ,लव यादव , तान्या चौधरी, परम, नैना , गुणिका , माही गोयल, खुशी यादव को मिला। द्वितीय पुरस्कार स्मार्ट विलेज में असद त्यागी को, तृतीय पुरस्कार उत्सर्जन तंत्र में अखिल, शुभी त्यागी, रोहन यादव, आर्यन, प्रिंस, ईशांत ने पाया। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार हाइड्रोलिक जैक में परीक्षित व युवराज तथा सोलर सिस्टम हेतु द्वितीय पुरस्कार भावना यादव, पंछी यादव, भूमि मलिक, अद्विका, ईशा, दिव्या व निधि आदि को प्राप्त हुए।