प्रसाद के लिए बेचे जा रहे थे अखाद्य लड्डू, टीम ने मौके पर पहुंचकर कराए नष्ट

प्रसाद के लिए बेचे जा रहे थे अखाद्य लड्डू, टीम ने मौके पर पहुंचकर कराए नष्ट

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा चलाया जा रहे अभियान के क्रम में आज गुफा वाले मंदिर के बाहर लगी दुकानों पर प्रसाद के रूप में बेचे जाने वाले 100 किग्रा लड्डू, जो खाने योग्य नहीं थे ,को खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह ने खाद्य सुरक्षा की टीम द्वारा मौके पर लड्डू नष्ट कराया |

 कहा गया कि,जनपद में कहीं भी मिलावटी मिठाई विक्रय नहींं होगी, ऐसे प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम अलर्ट है और उन पर प्रभावी कार्यवाही की जाती रहेगी | वहीं कहा गया कि, मिलावटी मिठाई ,खोया आदि यदि कहीं बन रहा हो ,तो उसकी जानकारी संबंधित विभाग को दें।