जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हुआ मंथन, बनाई कार्ययोजना
1अप्रैल से 30 अप्रैल तक जनपद में चलेगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान, माइक्रो प्लान सभी विभाग 27 मार्च तक स्वास्थ्य विभाग में देने के निर्देश
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजकमल यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के संबंध में बैठक में आवश्यक निर्देश दिए गए |
जिलाधिकारी ने बताया, 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान संचालित होने जा रहा है तथा इसके अंतर्गत 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें आशा घर घर जाकर दस्तक देंगे और संचारी के प्रति जागरूक करेंगी | इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने एवं गांव गांव शहर शहर के मौहल्लों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए मच्छर जनित बीमारियों से नागरिकों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ गहन मंथन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कहा कि, इस कार्यक्रम से जिन विभागों को जोड़ा गया है ,सभी संबंधित विभागीय अधिकारीगण अपनी अपनी कार्ययोजना 27 मार्च तक जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में जमा कर दें और कार्ययोजना के अंतर्गत कार्य करें व अभियान को सफल बनाएं ।
पब्लिक हैल्थ एक्सपर्ट डॉ सरूचि शर्मा ने कहा कि ,संचालित होने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वास्थ्य विभाग, नगर विकास विभाग, शिक्षा , पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास , पशुपालन , महिला एवं बाल विकास , कृषि , सिंचाई , सूचना , दिव्यांगजन विभाग आदि के अधिकारियों को मुख्य रूप से जोड़ा गया है। सभी अधिकारी गण संचालित होने वाले अभियान में अपने-अपने विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हुए जनपदवासियों को मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित बनाने की विशेष कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि ,नगर पालिका, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत विभाग द्वारा इस दौरान विशेष स्वच्छता अभियान संचालित करते हुए गली-गली एवं मौहल्लों में नालियों की विशेष सफाई पर फोकस किया जाए तथा जल भराव पर अंकुश लगाते हुए निरंतर स्तर पर फागिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सुनिश्चित किया जाए । डॉ सरूचि शर्मा ने कहा कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में आशा एवं एएनएम की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, विभागीय अधिकारियों के द्वारा इस कार्यक्रम से इन्हें सक्रियता के साथ जोड़ते हुए विशेष अभियान को सफल बनाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
बैठक में कहा गया,पंचायती राज विभाग के अधिकारीगण पूरे जनपद में स्वच्छता का विशेष प्लान तैयार करते हुए उसे अंतिम रूप प्रदान करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा सके। वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर इसके संबंध में प्रचार प्रसार करने की दिशा में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष फोकस हो सके और सभी ग्रामीण वासियों को मच्छर जनित बीमारियों से सुरक्षित बनाया जा सके |
डॉ सरूचि शर्मा ने जल वायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण का पर्ववरण पर विपरीत प्रभावसे होने वाली स्वास्थ्य समस्यायों के बारे में बहुत विस्तार पूर्वक बताया |इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य विकास अधिकारी एमएलए व्यास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश कुमार ,जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई उत्कर्ष भारद्वाज, जिला उद्यान अधिकारी दिनेश कुमार अरुण, खंड विकास अधिकारी बड़ौत ,बागपत, पिलाना, छपरोली, बिनौली सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।