कस्बा सब्जी मंडी से व्यापारी की मोटरसाइकिल चोरी व्यापारी ने आनलाइन दर्ज कराई शिकायत
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। कस्बे की सब्जी मंडी से एक व्यापारी की मोटरसाइकिल को चोरों ने पार कर दिया। चोरी का पता तब चला जब उक्त व्यापारी अपने घर जाने के लिए मोटरसाइकिल जहां खड़ी थी वहां पर पहुंचा परंतु मोटरसाइकिल वहां से गायब थी। इसिया गांव के रहने वाले करन बहादुर पुत्र रामविलास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी सब्जी मंडी में बीज की दुकान है। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल यूपी 33 वी 0564 दुकान के सामने गली में खड़ी कर दी और दुकान चले गए। शाम 5:00 बजे जब वह वापस घर जाने के लिए वहां पर आए तो मोटरसाइकिल गायब थी करन बहादुर ने आसपास मोटरसाइकिल की काफी खोजबीन की परंतु वह नहीं मिली उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी हो गई है ।करन बहादुर ने मामले की ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार राय का कहना है कि अभी उन्हें मामले की सूचना नहीं मिली है ।तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।