हसमत चौधरी को बनाया सभासद एसो का राष्ट्रीय सचिव , कस्बावासियों ने किया जोरदार स्वागत
संवाददाता शमशाद पत्रकार
रटौल ।स्थानीय नगर पंचायत के सभासद हसमत चौधरी को बनाया गया सभासद एसोसिएशन का राष्ट्रीय सचिव । सूचना पर कस्बावासियों में खुशी । रटौल में पहुँचने पर लोगों ने फूलमालाओं से किया स्वागत ।
रटौल नगर पंचायत के सभासद व समाजसेवी हसमत चौधरी को लखनऊ में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से सभासद एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए तथा नियुक्ति पत्र दिया गया।जैसे ही खबर कस्बावासियों को लगी ,तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी तथा उनके कस्बा रटौल में पहुँचने पर कस्बावासियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया ।
इस दौरान राष्ट्रीय सचिव हसमत चौधरी ने कहा, मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका ईमानदारी से पालन होगा तथा सभासदों की समस्याओं , वार्ड के विकास मे उनकी अनदेखी की शिकायतों को दूर किया जाएगा, इसके लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तमाम निकायों का दौरा कर सभासदों को संगठित किया जाएगा।
इस दौरान सभासद साजिद चौधरी, यामीन ठेकेदार, शमशाद ठेकेदार, सलीम, कल्लू, सहीद ,सलमान, विपिन कुमार, राजेन्द्र, रहीस मलिक,दिलशाद प्रजापति आदि मौजूद रहे।