विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से पात्र एवं छूटे हुए लोगों को केन्द्र व राज्य सरकारों की योजनाओं से होंगे लाभान्वित
••जनपद में यह यात्रा 26 जनवरी तक जारी रहेगी
•• जनपद के लिए नामित नोडल अधिकारी व जिलाधिकारी ने संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए दिए निर्देश
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जनपद के नोडल अधिकारी ने की संबंधित अधिकारियों साथ बैठक।यह यात्रा आगामी वर्ष की 26 जनवरी तक जनपद में चलाई जाती रहेगी। जनपद के सभी गांवों में जाएगा योजनाओं का रथ । छूटे लाभार्थियों को मिलेगा केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ। प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायतों में होंगे कार्यक्रम।
बैठक में निर्देश दिए गए कि,पेंशन योजना, कृषि, बैंकिंग, स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूहों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अधिकतम प्राथमिकता दी जानी चाहिए और चयनित ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद यात्रा रथ पर इनके स्टॉल भी लगाने की हिदायत दी गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद में 26 जनवरी 2024 तक चलाई जाएगी ,इसके सफल क्रियान्वयन के संबंध में भारत सरकार द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी विजय कुमार ने विकास भवन सभागार में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के संबंध में बैठक के दौरान कहा कि, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों, खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना है। यात्रा के दौरान प्राप्त विवरण द्वारा संभावित लाभार्थियों का नामांकन व चयन तथा स्वच्छता सुविधाएँ, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएँ, एलपीजी कनेक्शन, पेंशन दिव्यांग पेंशन वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन ,गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएँ, स्वच्छ पेयजल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण करना है।
उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि ,आपके लिये यह एक अवसर है, जिसके माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ छूटे एवं पात्र लाभार्थियों को दिलाएं। उन्होंने आमजनमानस को इस योजना के माध्यम से जागरूक करने, छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए लाभान्वित करने के निर्देश दिए तथा प्रत्येक दिवस में आयोजित होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ्स को पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ,विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कमेटी का गठन कर सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर लें । प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर पांच स्टाल लगाए जाएं, जिसमें पेंशन योजना, कृषि, बैंकिंग, स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूहों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को अधिकतम प्राथमिकता दी जानी चाहिए व चयनित ग्राम पंचायतों में ग्रामीण संवाद यात्रा रथ पर इनके स्टॉल भी लगाना सुनिश्चित करें । कहा ,जो योजना से वंचित है ,उन्हें योजना से जोड़ा जाए ,प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक व गांव के अंतिम व्यक्ति तक योजना का पहुंचने का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों का हो। कहा कि, पात्रता का निर्धारण उचित प्रकार से हो, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए, साथ ही बताया कि,प्रत्येक तहसील पर मॉनिटरिंग के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा ,जो चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। कहा कि, स्टाल के लिए नोडल अधिकारी भी नामित किए जाएं जो जिस जगह स्टॉल लगाना है उस स्थान का दिनांक और जगह चिन्हित करें और उसका फोटोग्राफ और वीडियो अवश्य अपडेट करें। कहा कि, विकसित भारत संकल्प यात्रा हर चयनित गांव में जाएगी, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति को लाभ प्रदान कर जागरूक करना है।
संकल्प यात्रा को गंभीरता से लेने की हिदायत देते हुए डीएम ने कहा कि, लेखपाल आशा आंगनबाड़ी ग्राम सचिव किसान सहायक आदि को लगाया जाए जो गांव-गांव जाकर लोगों को चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दें। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन हेतु एक रूट चार्ट बनाया जाए और जिला स्तर व ग्राम स्तर पर भी टीम गठित करें।इस अवसर पर सीएमओ डॉ महावीर कुमार , सीडीओ नीरज श्रीवास्तव जिला विकास अधिकारी हरेंद्र कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी आदि भी उपस्थित रहे।