भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता, भाकियू टिकैत में हुए शामिल

भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ता, भाकियू टिकैत में हुए शामिल

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कस्बे में आयोजित भाकियू टिकैत की बैठक में भाकियू अराजनैतिक के दर्जनों कार्यकर्ता भाकियू टिकैत में शामिल हो गए तथा मिलकर किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया।

कस्बे के रामपुर मौहल्ले में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। उन्होंने भाकियू अराजनैतिक को छोडकर भाकियू टिकैत में शामिल होने की घोषणा की। इनमें भाकियू अराजनैतिक के ब्लाक अध्यक्ष सुधीर धामा, राहुल धामा, कमल, मनोज, सहंसरपाल, अंकुर, सचिन आदि शामिल रहे। चौधरी नरेश टिकैत और राकेश टिकैत में आस्था जताते हुए किसानों की समस्याओं को लेकर मिलकर संघर्ष करने का संकल्प लिया। 

बैठक की अध्यक्षता सुधीर धामा ने की। संचालन हरपाल सिंह सांकरौद ने किया। बैठक में भाकियू टिकैत के जिला प्रभारी विनोद चौधरी, सुरेश मवीकलां, पप्पू प्रधान आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल रहे।