सीएमओ ने किया सीएचसी का औचक निरीक्षण ,प्रसव संख्या बढाने के निर्देश दिए
संवाददाता शशि धामा
खेकडा ।सीएमओ ने शनिवार को स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तथा अभिलेखों को देखा ,वहीं कम प्रसव संख्या पर चिंता जताते हुए बढाने के निर्देश दिए।
सीएमओ डा महावीर सिंह ने शनिवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया तथा चिकित्सकों और कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका को देखा। ओपीडी, ओटी, लेबर रूम को चैक किया। कहा कि ,मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करें। दवाओं की उपलब्धता बनाए रखें। कहा कि, कम प्रसव संख्या को बढाने के लिए आशा कार्यकर्त्रियों के कार्य को देखें तथा जो आशा प्रसव नहींं ला रही हैं, उनकी लिस्ट तैयार कर भेजें। इस दौरान अधीक्षक डा मसूद अनवर, डा ताहिर, डा वंदना, संजीव सांगवान आदि मौजूद रहे।