अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन नलकूपों के ताले तोड़ कीमती उपकरण किए चोरी
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर। फुलैरा गांव के जगल में देर रात्रि अज्ञात चोरो ने पांच नलकूपों के ताले तोड़ कर हजारों के बिजली के उपकरण चोरी कर लिए | पीडित किसानों ने धोली प्याऊ चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
फुलैरा निवासी मेहर चंद ने बताया कि, देर शाम वह अपनी ट्यूबवेल का ताला लगा घर चला आया,सुबह जब वह खेत पर पहुंचा और नलकूप पर जाकर देखा ,तो नलकूप का ताला टूटा हुआ था,अन्दर जाकर देखा, तो नलकूप से स्टार्टर,केविल,कट आऊट आदि चोरी हुये मिले |
घटना के संबंध में उसने अन्य किसानों को बताया ,तो पता चला कि, फुलैरा के ही ब्रह्मप्रकाश पुत्र शिवराम,पिन्टू पुत्र रतने,ओमी पुत्र सतवीर और विजयपाल के नलकूपों में भी चोरी हुई है | किसानों ने बताया कि, सभी नलकूपों से लगभग 60 हजार रुपये की चोरी का अनुमान है | किसानों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धोली प्याऊ चौकी पर तहरीर दी है |
दरअसल सर्दी का मौसम शुरू होते ही जंगलो में चोर सक्रिय हो जाते हैं,जो किसानों के नलकूपों और ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते हैं | वहीं व्यापक सुरक्षा के अभाव के चलते किसान परेशान हैं | किसानों ने एसपी से चोरों को पकडवाने की मांग की है।