20 जनवरी को शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा, प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

20 जनवरी को शिव मंदिर में मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा, प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | नगर के सकल अग्रवाल समाज की ओर से शुक्रवार 20 जनवरी को शिव मंदिर में आयोजित मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कहा कि, श्रद्धा और विश्वास के बल पर ही कर्म की सिद्धि होती है |

मुजफ्फरनगर में स्वतंत्र प्रभार मंत्री के आवास पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में अध्यक्ष नरेश गुप्ता एवं अन्य पदाधिकारियों ने कपिल देव अग्रवाल को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने के लिए अनुरोध किया , जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया | समारोह में उनके साथ राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मित्तल भी आएंगे |

प्रतिनिधि मंडल में अभिमन्यु गुप्ता के साथ संतोष गुप्ता राहुल गुप्ता आशीष गोयल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे , जिन्होंने गाजियाबाद एमएलसी दिनेश गोयल एवं मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल को भी आमंत्रित किया , इन सभी ने सहर्ष आना स्वीकार कर लिया | वहीं आयोजन समिति की ओर से समारोह को भव्य बनाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई हैं |