जबलपुर ने नोएडा को 100 रनों से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह।
चित्रकूट ब्यूरो: भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नानाजी देशमुख की स्मृति में आयोजित चित्रकूट चैलेंज कप के पूल ए के दूसरे क्वार्टर फाइनल में जबलपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नोएडा को 100 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह रोमांचक मुकाबला सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय के खेल प्रांगण में हुआ।
जबलपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। प्रदीप सिंह ने 55 और साहिल लोधी ने 43 रन की उम्दा पारियां खेलीं। नोएडा के गेंदबाज सचिन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके।
185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा की टीम जबलपुर के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और केवल 15.3 ओवर में 84 रनों पर सिमट गई। जबलपुर के कुशाग्र ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए, जबकि देवांश ने 3 विकेट लेकर नोएडा की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। कुशाग्र को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच का उद्घाटन समाजसेवी संतोष त्रिपाठी, महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के प्रो. अमरजीत सिंह और भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय सदस्य देव शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर दीनदयाल शोध संस्थान के उद्यमिता प्रभारी मनोज सैनी, शैक्षिक संस्थान प्रभारी कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, विद्यालय के प्राचार्य मदन तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंपायरिंग रोशन सेन और पं. वेद प्रकाश ने की, जबकि कमेंट्री सर्वेश निगम व मनोज मिश्रा ने संभाली।
चित्रकूट चैलेंज कप का सेमीफाइनल मुकाबला अब और रोमांचक होने की उम्मीद है।