ठंड से राहत: अपर जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का किया आकस्मिक निरीक्षण, दी महत्वपूर्ण हिदायतें।

ठंड से राहत: अपर जिलाधिकारी ने रैन बसेरा का किया आकस्मिक निरीक्षण, दी महत्वपूर्ण हिदायतें।

चित्रकूट। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चंद्र निगम ने नगर पंचायत मऊ के अस्थाई रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं। साथ ही, रैन बसेरा के पास अलाव जलता हुआ पाया गया, जो ठंड से बचाव के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।

अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ श्री बालकृष्ण गौतम को निर्देशित किया कि रैन बसेरा में पर्याप्त संख्या में रजाई, गद्दा और कंबल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने जोर देकर कहा कि ठंड से बचाव के लिए चिन्हित स्थलों पर प्रतिदिन अलाव की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को सड़क किनारे, डिवाइडर पर, या खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए। ऐसे सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को रैन बसेरा में आश्रय प्रदान किया जाए।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी मऊ श्री सौरभ यादव और अधिशासी अधिकारी श्री बालकृष्ण गौतम भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने रैन बसेरा में रह रहे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी और उन्हें आश्वस्त किया कि ठंड के दौरान हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

जिला प्रशासन की यह पहल जरूरतमंदों को सर्दी से राहत देने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।