महाकुंभ मेला 2025: होल्डिंग एरिया तैयारियों का निरीक्षण, श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं पर जोर।
चित्रकूट। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री उमेश चंद्र निगम ने होल्डिंग एरिया के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। महामती प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ, यूपी सीडा कलचिहा, शुभ ढाबा और सौम्या ढाबा के पास निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
समतलीकरण और आधारभूत सुविधाओं पर जोर
श्री निगम ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ को निर्देशित किया कि होल्डिंग एरिया में समतलीकरण का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और वहां बैनर व होर्डिंग्स लगाए जाएं। उन्होंने बैरिकेडिंग, लाइट और पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित करने को कहा।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए मोबाइल टॉयलेट, पेयजल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
निरीक्षण के दौरान प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मऊ श्री सौरभ यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ श्री बालकृष्ण गौतम समेत कई संबंधित अधिकारी मौजूद थे। सभी ने क्षेत्रीय आवश्यकताओं और तैयारियों पर चर्चा की और महाकुंभ मेले को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक तत्परता का प्रदर्शन किया।
प्रशासन का यह कदम महाकुंभ के भव्य आयोजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रयासों ने तैयारियों को गति प्रदान की है।