लकड़ी की तस्करी का हुआ भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार, 12 कुंतल लकड़ी व बुलेरो गाड़ी बरामद
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।थाना कोतवाली पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के दौरान की बड़ी कार्रवाई ।लकड़ी की तस्करी करने वाले किए गिरफ्तार।
पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। अभियान के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 12 क्विंटल प्रतिबंधित लकड़ी सहित एक बुलेरो वाहन भी बरामद किया है।पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान खेकड़ा थाना क्षेत्र के रटौल कस्बे के रहने वाले आरिफ पुत्र भूरू, जहांगीर पुत्र शौकीन और जावेद उर्फ आबिद पुत्र इस्लामुद्दीन के रूप में हुई है।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद के अनुसार आरोपियों के विरुद्ध वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।बताया कि, रटौल क्षेत्र में प्रतिबंधित पेड़ों के अवैध कटान की शिकायतें लगातार सामने आ रही थीं, जो वन विभाग के अधिकारियों के लिए भी बड़ी चुनौती बनी हुई थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है।वहीं लोगों का कहना है कि, ऐसी कार्रवाई न केवल अपराध नियंत्रण के लिए बल्कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी महत्वपूर्ण है।