महंत नितिन गोस्वामी के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अवैध मीट की दुकानें बंद कराने हेतु दिया ज्ञापन

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत।विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला मंत्री महंत नितिन गोस्वामी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने इकट्ठे होकर तहसील में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया , जिसमें नगर के अंदर की सभी अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान बंद कराने की मांग की गई।साथ ही कहा गया कि, जिनको लाइसेंस दिए गये हैं उन सभी को मानक पूर्ण करने पर ही दुकान संचालन करने व अन्यथा की स्थिति में दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष सोनू गोयल के बताया कि, मस्जिदों में चलने वाले लाउडस्पीकर की आवाज भी मानक के अनुरूप नहीं हैं या तो मानक के अनुरूप आवाज हो, नहीं तो सबकी परमिशन रद कर दी जाए और ध्वनि प्रदूषण पर भी रोक लगा दी जाए । ज्ञापन देने वालो में नगर अध्यक्ष विकास जैन, नगर सह मंत्री योगी कुणाल,नगर संयोजक सागर, नगर सह संयोजक आशीष,अमित पांचाल,वरुण, प्रवीण, निखिल,तरुण, आदि उपस्थित रहे।