एशियन गेम्स में एथलीट्स में भाग लेने के लिए हिमांशु राठी के चयन पर टीकरी में हर्ष
प्रतियोगिता 27-30 अप्रैल तक कजाकिस्तान में
संवाददाता राहुल राणा
दोघट | टीकरी निवासी हिमांशु राठी का एशियन एथलेटिक गेम में हुआ चयन | सूचना पर कस्बे के लोगों ने मनाई खुशी |
बता दें कि,मा महेंद्र सिंह राठी के पौत्र तथा मा सुनील राठी के पुत्र हिमांशु राठी पिछले 7 वर्षों से एथलीट्स प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं | खेल की शुरुआत गांव के हरचंद मल जैन इंटर कॉलेज के मैदान से दौड़ शुरू की थी उस दिन से आज तक उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा |
हिमांशु ने बताया कि, मिल्खा सिंह से प्रेरणा लेकर उसने दौड़ना शुरू किया और अपना लक्ष्य 800 मीटर बनाया है | इस लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए उसने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल हासिल किए | 10 से 12 मार्च तक कर्नाटक में नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिमांशु राठी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर एशियन गेम्स में भाग लेने का रास्ता खोल दिया |
बताया कि,एशियन गेम्स के लिए 27- 30 अप्रैल तक कजाकिस्तान में यह प्रतियोगिता होगी , जिसके लिए अब और अधिक तैयारी के लिए उसके कोच अवनीश पाल की देखरेख में वह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहा है और उसका उद्देश्य ओलंपिक में भाग लेने का है |