संत निरंकारी फाउंडेशन के शिविर में 125 यूनिट रक्तदान, विधायक योगेश धामा ने किया उत्साहवर्धन
![संत निरंकारी फाउंडेशन के शिविर में 125 यूनिट रक्तदान, विधायक योगेश धामा ने किया उत्साहवर्धन](https://upno1news.com/uploads/images/2023/03/image_750x_640df4dd26c86.jpg)
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा |संत निरंकारी फाउंडेशन के तत्वाधान में मानवता की सेवा हेतु विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ , जिसमें 125 दाताओं ने रक्त दान किया।
कस्बे के अहिरान मौहल्ले में भूमिया के पास यादव चौपाल में रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल बागपत और प्यारे लाल अस्पताल मेरठ के ब्लड बैंक की टीम ने भाग लिया। संत निरंकारी फाउंडेशन के सेवादारों के सहयोग से 125 दाताओं ने रक्त दिया। क्षेत्रीय विधायक योगेश धामा ने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। सेवादल के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि ,संत निरंकारी मिशन मानवता की सेवा के लिए सदैव अग्रणी रहा है। कोरोना काल मे समय समय पर कई स्थानों पर सफाई अभियान चलाया था। कहा कि 1 यूनिट दिये गये ब्लड से चार व्यक्तियों को जीवनदान दिया जा सकता है। रक्तदान से शरीर में कोई कमी नही होती।
जोनल इंचार्ज कंवर पाल, मुखी रमेश चंद, यशपाल मुखी, विनोद मुखी, सेवादार सतीश, मनोज, मनीष, कविता, डोली, सुभाष, मोहन, श्रीनिवास, संजय, सोनू, यशवीर समस्त ज्ञान प्रचारक, संचालक, सेवादल व साध संगत के अनुयायियों ने प्रतिभाग किया।