रमाला पुलिस,चौबीस घंटे से भी कम समय में चोरी का सामान बरामद व तीन अभियुक्त गिरफ्तार
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | थाना रमाला पुलिस ने नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर गोदाम से चोरी हुआ सामान 24 घंटे के भीतर ही बरामद करने में सफलता हासिल की है |
रमाला थाना क्षेत्र के बराल निवासी लोकेंद्र ने 14 मार्च को नामजद तहरीर देकर बताया कि, उसके गोदाम से रात में तीन लोगों द्वारा सामान चोरी कर लिया गया | वहीं तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर थाना प्रभारी ने एसआई मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर अभियुक्तों को पकडकर की गई पूछताछ में उनकी निशानदेही पर 6 गैस चूल्हे, 8 ट्रे, 1 टब व एक भिगोना बरामद किया तथा अभियुक्त प्रमोद, अनिल व पप्पू उर्फ ब्रजमोहन के खिलाफ विधिक कार्यवाही की |