स्थानीय निवासियों के वाहन टोल फ्री कराने को बेमियादी धरना शुरू
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा |कस्बे और क्षेत्र के स्थानीय वाहनों को टोल फ्री कराने की मांग को लेकर समाजसेवी ने ईपीई के मवीकलां टोल पर धरना दिया तथा मांग पूरी होने तक धरने को बेमियादी करने की घोषणा की।
बता दें कि,ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे 2018 में शुरू हो गया था ,तभी से खेकड़ा क्षेत्र के लोग अपने वाहनों को इस मार्ग पर टोल फ्री कराने की मांग करते आ रहे हैं ,लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। बुधवार को पूर्व घोषणा के अनुसार समाजसेवी सुभाष कश्यप ने ईपीई के मवीकलां टोल पर इस मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया।
समाजसेवी सुभाष कश्यप का कहना है कि ,एनएचएआई को क्षेत्र के वाहनों को टोल फ्री करना चाहिए। मांग पूरी होने तक से धरना जारी रखेंगे। बताया कि, उनके धरने को क्षेत्र के दस किमी के दायरे में रहने वाले लोगों का नैतिक समर्थन प्राप्त है तथा हर कोई चाहता है कि, उनके वाहनों को टोल फ्री की सुविधा मुहैया हो जबकि, एनएचएआई ने यह सुविधा सिर्फ मवीकला के वाहनों को दी हुई है |