श्रीमद्भागवत कथा संपन्न, यज्ञ और विशाल भंडारा आयोजित

श्रीमद्भागवत कथा संपन्न, यज्ञ और विशाल भंडारा आयोजित

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | नगर में सतिस्थल पर श्रीमद् भागवत कथा व्यास पं श्रीकांत शास्त्री कृष्णा वृंदावन धाम व स्वरूपानंद महाराज द्वारा आज कथा संपन्न होने पर हवन यज्ञ का आयोजन तथा विशाल भंडारा किया गया |

 कथा के मुख्य आयोजक समाजसेवी प्रमोद गोस्वामी ने सभी श्रोताओं और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया |इस मौके पर सुभाष धामा , सचिन धामा, अक्षय, संजय गांधी ,तनु धामा, मीनू कश्यप, रितु कश्यप ,पूनम, तन्नू ,बबली ,रितु ,कश्यप, एडवोकेट कमल गोस्वामी ,मुनेश, दीपा आदि मौजूद रहे |

कप्तान से मांगी दस लाख की रंगदारी