वैश्य समाज राजनीति में जागरूकता से आगे बढ़े :शत्रुघ्न शाह
••वैश्य समाज सर्व समाज के हित के लिए प्रतिबद्धता : अभिमन्यु गुप्ता
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | लायंस नेत्र चिकित्सा केंद्र अग्रवाल मंडी टटीरी में राष्ट्रीय वैश्य चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक शत्रुघ्न शाह ने प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक में वैश्य समाज से राजनीति में जागरूक रहकर भाग लेने की अपील की और कहा कि ,वैश्य समाज ने महाराणा प्रताप को भामाशाह के रूप में अतुलनीय योगदान दिया | आजादी की लड़ाई में लाला लाजपत राय महात्मा गांधी जमनालाल बजाज सदी के अनमोल रत्न न्योछावर हो गए |
उन्होंने कहा कि,वैश्य समाज सर्व समाज की सोचता है, साथ ही वैश्य समाज का व्यक्ति राजनीति में सर्वसमाज के उत्थान के लिए अग्रसर रहता है ,इसलिए वैश्य समाज को राजनीति में अवश्य भाग लेना चाहिए |
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सलाहकार अभिमन्यु गुप्ता ने की तथा संचालन प्रांतीय सलाहकार पंकज गुप्ता एवं जिला संयोजक दीपक गोयल ने किया | बैठक में मुजफ्फरपुर बिहार से पधारे शत्रुघ्न शाह व श्रीमती मंजू शाह का सभासद राजीव गोयल एवं श्रीमती संतोष गुप्ता ने पटका पहनाकर अभिनंदन किया | इस अवसर पर मनोज मित्तल सुरेश जिंदल प्रधान आर्य समाज अंकित जिंदल प्रमोद जैन सचिन सिंघल राजकुमार गोयल बृजेश गोयल मुकेश गोयल अजय मित्तल एवं बागपत से मनीष गर्ग सहित सभी ने संगठन की मजबूती का संकल्प लिया |