ओबीसी में नपा अध्यक्ष पद आने से एड दीपक शर्मा और समिति ने बनाया सुभाष बैरागी को भाजपा टिकट का दावेदार

ओबीसी में नपा अध्यक्ष पद आने से एड दीपक शर्मा और समिति ने बनाया सुभाष बैरागी को भाजपा टिकट का दावेदार

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष पद ओबीसी के लिए आरक्षित होने पर सर्व समाज उत्थान समिति ने सुभाष बैरागी को भाजपा प्रत्याशी के रूप में दावेदारी के लिए किया तैयार |

सर्व समाज उत्थान समिति के संरक्षक मेजर महीपाल शर्मा के गुराना रोड स्थित आवास पर भाजपा नेता सुभाष बैरागी का स्वागत किया गया बताया कि, सुभाष जी पिछले 20 -25 वर्षों से बड़ौत व आसपास के क्षेत्र में समाज सेवा करते हैं ,प्रत्येक वर्ष अनेक भंडारों का आयोजन करते हैं तथा गोवंश की सेवा करते हैं | बताया कि, गोवंश के लिए कोताना गांव में गोशाला खुलवा रखी है , साथ ही अनेक लोगों को गरीब पिछड़ों को अपने प्रतिष्ठानों पर रोजगार देते हैं | वहीं गरीब कन्याओं के अब तक 100 से ज्यादा विवाह करा चुके हैं ,ऐसे समाजसेवी को राजनीति में बढ़ावा मिलना चाहिए और भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार बनाए जाने की पार्टी से मांग करें।

इस मौके पर सर्व समाज उत्थान समिति के संयोजक तथा सामान्य में सीट आने की उम्मीद में भाजपा प्रत्याशी बनने के प्रबल दावेदार दीपक शर्मा एडवोकेट ने कहा कि, पिछड़े वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के पास सुभाष बैरागी से अच्छा व्यक्तित्व का कोई भी कार्यकर्ता नहीं है ,इसलिए पार्टी को सुभाष बैरागी को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए विचार करना चाहिए।

इस मौके पर जागेश चौधरी, गौरव कुमार,अशोक कश्यप सचिन पांचाल दीपक कौशिक भरत बैरागी कर्मवीर त्यागी गणपत चौधरी हरी भूषण बैरागी विपिन बैरागी राधेश्याम फौजी बैरागी राजवीर प्रजापति जसवीर सोलंकी केके शर्मा कृष्ण कुमार जैन योगेंद्र शर्मा मांगेराम शर्मा कृष्ण दत्त शर्मा सचिन चौधरी आकाश चौधरी कर्मवीर तोमर कृष्णपाल तोमर आदि लोग उपस्थित रहे।