मानसिक रोग उपचार शिविर , 55 को उपचार व सुझाव

मानसिक रोग उपचार शिविर , 55 को उपचार व सुझाव

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे की सीएचसी पर मानसिक रोग उपचार शिविर में 55 मरीजों की जांच कर उपचार दिया गया तथा रोगियों को जीवन में तनाव कम करने के सुझाव भी दिए गए।

शिविर में मेडिटेशन, योगा आदि के बारे में जानकारी दी। समय से खाना और सोने पर बल दिया गया। इस मौके पर अधीक्षक डा अरविंद मलिक, डॉ ताहिर, डा आशीष, फार्मासिस्ट संजीव सांगवान आदि मौजूद रहे।