बस अड्डे से लेकर मेन मार्केट और सड़कों पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । रटौल में प्रशासन के आदेश पर दुकानों के सामने अतिक्रमण को हटवाया गया ,वहीं सभी दुकानदारों और ठेली वालों को अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गयी | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा घोषित अतिक्रमण हटाओ अभियान पखवाड़े के तहत पुलिस प्रशासन के इस अभियान को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
रटौल नगर पंचायत में बस स्टैंड पर प्रशासन द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया तथा उन्हें हटवाया गया | रटौल नगर पंचायत पर ईओ विरज त्रिपाठी और लेखपाल संजीव राठी ने बस स्टैंड से लेकर मेन मार्केट तक दुकानों के सामने अतिक्रमण को हटवाया | वहीं सड़क के दोनो किनारे पर ठेली वालों को भी हटवाया गया, जिसे लेकर दुकानदारों व ठेली वालो में दिनभर हड़कंप की स्थिति बनी रही।