महावीर जयंती के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सभी का मन, निकाली भव्य शोभायात्रा

महावीर जयंती के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा सभी का मन, निकाली भव्य शोभायात्रा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बडौत,खेकड़ा। जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थकर भगवान् महावीर के जन्म कल्याणक के अवसर पर त्रिदिवसीय आयोजन के अवसर पर श्री अजित दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर मंडी में श्री अजितनाथ पाठशाला के बच्चो द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संचालन वरदान जैन और रश्मि जैन द्वारा किया गया। शुभारंभ मंगलाचरण द्वारा नवकार मंत्र के नृत्यगान से हुआ।

इस दौरान कुंडलपुर मे बधाई, महावीर झूले पलना, नित हौले झोटा दीजो  आदि भक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य कार्यक्रमो की बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गयी। विशेष प्रस्तुति के रूप में सौधर्म इंद्र दरबार लगाया गया, जिसे विशेष रूप से सराहा गया। बच्चों को उपहार  वितरण नरेंद्र जैन ज्वेलर्स द्वारा किया गया।

सोमवार सुबह साढ़े छह बजे से मंदिर जी में श्री वर्धमान विधान का आयोजन किया गया। 4 अप्रैल को शाम 7 बजे से श्री अजितनाथ पाठशाला द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और बालक महावीर को भव्य पालना झुलाया जायेगा।

खेकड़ा में भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा

नगर में भगवान महावीर जयंती के अवसर पर भव्य रथयात्रा निकाली गई | इस दौरान नगर के मुख्य बाजार और जैन कालेज रोड को जगह जगह तोरण द्वारों से सजाया गया था | शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया तथा जगह जगह स्वागत किया जाता रहा