ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन की मांग को लेकर 17 में धरने की सफलता हेतु समीक्षा बैठक
तीनों तहसीलों के लिए बनाए प्रभारी, 84 चौधरी करेंगे थांबा चौधरियों संग बैठक
![ब्राह्मण कल्याण आयोग के गठन की मांग को लेकर 17 में धरने की सफलता हेतु समीक्षा बैठक](https://upno1news.com/uploads/images/2023/11/image_750x_654796252638c.jpg)
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के 17 नवंबर को विशाल ब्राह्मण स्वाभिमान धरना एवं ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की गई समीक्षा बैठक।पदाधिकारियों व सक्रिय कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी। साथ ही समाज के सभी ब्राह्मण संगठनों से स्वाभिमान धरना व ज्ञापन में प्रतिभाग करने तथा ब्राह्मण समाज के लोगों से 17 नवंबर को बागपत पहुंचने की अपील की गई।
इस अवसर पर शिवकुमार शर्मा को बड़ौत तहसील, सुशील शर्मा को खेकड़ा तहसील तथा देवेन्द्र शर्मा को बागपत तहसील के प्रभारी का दायित्व सौंपा गया।बैठक में महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कान्त शर्मा ने संगठित होकर एकता से, यातायात व्यवस्था आदि को ध्यान में रखकर अधिक से अधिक लोगों से प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की मार्मिक अपील की। राधेश्याम शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री तथा राजपाल शर्मा संरक्षक तथा उत्तर प्रदेश सचिव लोकेश वत्स ने भी ब्राह्मण समाज की एकता व सामाजिक, राजनैतिक तथा प्रशासनिक लोगों से सहयोग करने सहित शांति, सद्भाव से इस महा पर्व में हिस्सा लेने का अनुरोध किया।
सभा के आयोजक, संचालक, प्रेरक जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने सभी को हर संभव व्यवस्था देने के साथ पूर्ण सहयोग से उपस्थिति दर्ज करने का निवेदन किया। सभा की अध्यक्षता चोरासी चौधरी सुभाष शर्मा के नेतृत्व में सभी थांबा चौधरियों के साथ करने का प्रस्ताव रखा गया । सभा में महिला जिलाध्यक्षा रेखा शर्मा, राजेंद्र शर्मा, जगबीर शर्मा,गोरव शर्मा लूंब, पुष्पेंद्र शर्मा, संजय शर्मा बिजरौल, रविदत्त शर्मा,सत्यपाल शर्मा, सतीश शर्मा, योगेश शर्मा गाधी, कृष्ण कुमार शर्मा आदि बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।