आवारा गौवंशों से खेतों में भारी नुकसान, यही हाल रहा तो पशुओं के लिए चारा और परिवार के लिए अनाज का अभाव निश्चित

आवारा गौवंशों से खेतों में भारी नुकसान, यही हाल रहा तो पशुओं के लिए चारा और परिवार के लिए अनाज का अभाव निश्चित

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| चौगामा क्षेत्र में आवारा गौवंशो की तादाद बढती जा रही है ,जिससे किसानों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है क्योंकि रबी की फसल को तहस नहस किए जाने से गेहूं का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना है |

पीड़ित किसानों का कहना है कि,आवारा गौवंश किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं| कृषि और वन विभाग समस्या से निजात दिलाने के लिए संयुक्त प्रयास करे अथवा जिला प्रशासन इन्हें पकडवाकर गौशाला में भेजे|

इन दिनों चौगामा क्षेत्र में बढती आवारा गोवंशो की संख्या से किसानों की मुसीबतें ओर अधिक बढ गई हैं| रात दिन खेतों की रखवाली करने के बाद भी ,आवारा गौवंश फसल को नष्ट कर रहे हैं| किसानों का कहना है कि ,अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान नहींं होता ,तो चारे के बगैर पालतु पशु व अनाज के बगैर परिजनों के भूखा रहने की नौबत आ जाएगी| मांग करने वालों में तेजपाल, रामकुमार सिंह, हरवीर सिहं, अरविंद कुमार, सुधीर कुमार, बृजपाल, सचिन, जगदीश, शोकीनपाल, सूर्यप्रकाश, प्रवेद्रं राणा, नीटु राणा आदि मौजूद रहे