योग, यज्ञ और उत्तम जीवन शैली की सीख के लिए विशेष शिविर, शांति कुंज हरिद्वार से आई प्रशिक्षिका

योग, यज्ञ और उत्तम जीवन शैली की सीख के लिए विशेष शिविर, शांति कुंज हरिद्वार से आई प्रशिक्षिका

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| नेता जी सुभाष चंद्र बोस मैमोरियल इंटर कॉलेज तवेलागढ़ी में इन दिनों छात्र छात्राओं द्वारा यज्ञीय संस्कृति की शिक्षा और आत्मरक्षा के गुर के साथ ही उत्तम स्वास्थ्य व जीवन शैली की सीख ली जा रही है|


उल्लेखनीय है कि, सर्दी के कारण छुट्टी के मद्देनजर विद्यालय प्रबंधन ने यह विशेष व्यवस्था की है, जिसके चलते अभिभावकों द्वारा भी उपयोगी बताया जा रहा है | शिविर में प्रशिक्षक भीष्म आर्य, जयराम आर्य, अजीत सिंह ने छात्रों को योग, व्यायाम के साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाये| लेजर, डंबल और पीटी का अभ्यास कराया|

वहीं शान्तिकुञ्ज हरिद्वार से आई कुमारी गायत्री ने छात्राओं को यज्ञ करना और ढपली बजाना सिखाया| इस अवसर पर प्रधानाचार्य रुकुमपाल सिंह यादव, सतीश कुमार, सुमित कुमार, राहुल, उमेश कुमार, रविंद्र, प्रगति, रितिका,  पूजा, साक्षी आदि उपस्थित रहे|