बिजली विभाग बकायेदार किसानों के कनेक्शन काटने पर आमादा और भैसाना शुगर मिल से 14 माह से गन्ने का बकाया भुगतान नहींं, 5 जनवरी को मिल का घेराव : वीरपाल राठी

बिजली विभाग बकायेदार किसानों के कनेक्शन काटने पर आमादा और भैसाना शुगर मिल से 14 माह से गन्ने का बकाया भुगतान नहींं, 5 जनवरी को मिल का घेराव : वीरपाल राठी

संवाददाता राहुल राणा

दोघट| कस्बा टीकरी में बकाया गन्ना भुगतान को लेकर लेबर किसान संगठन के तत्वाधान में किसानों की पंचायत में वक्ताओं ने 5 जनवरी को भैसाना चीनी मिल पर प्रस्तावित महापंचायत में चौगामा क्षेत्र से भारी संख्या में किसान शामिल होने की हुंकार भरी तथा कहा कि, मिल मालिकों की तानाशाही अब बर्दाश्त नहींं होगी |

पंचायत में निर्णय लिया गया कि, क्षेत्र के सभी किसान अपने ट्रैक्टर ट्रॉली से भडल गांव में इकट्ठा होंगे और वहां से जुलूस के रूप में भैसाना चीनी मिल पर पहुंचेंगे| बैठक में पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि , 14 माह बीत गये ,पर भैसाना चीनी मिल भुगतान नहीं कर रहा है| किसानों को गन्ने के भुगतान की सख्त आवश्यकता है| उधर विद्युत विभाग के अधिकारी दस हजार रुपये के बकायदार किसानों को भी परेशान कर रहे हैं| ऐसे में किसानों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है| खाद बीज के पैसे इनके पास नहीं हैं| ऐसी स्थिति में किसान के सामने आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं है|

सभा की अध्यक्षता सुखबीर सिंह ने की तथा संचालन प्रमोद राठी ने किया। पंचायत में प्रवीण राठी, अंकित राठी, बिल्लू राठी, राजीव राठी, राजकुमार राठी, रामपाल सभासाद आदि मौजूद रहे।