जनपद के सभी शहरी क्षेत्रों में चल रहे रैन बसेरे, खुले में न सोए कोई

जनपद के सभी शहरी क्षेत्रों में चल रहे रैन बसेरे, खुले में न सोए कोई

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देश हैं कि, शीत लहर में कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए , समस्त नगर निकायों में रैन बसेरों का इंतजाम किया गया है | 

बता दें कि, असम प्रदेश का एक व्यक्ति रात्रि में एक व्यक्ति बागपत में खुले में बैठ होने की सूचना जब, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान को मिली, उन्होंने रात्रि में ही मौके पर पहुंचकर उसे बागपत नगर पालिका के रैन बसेरे में शिप्ट कराया और उसके खाने-पीने का भी इंतजाम कराया |

  शीतलहर के चलते प्रशासन की हर व्यक्ति पर नजर है कि, कोई भी व्यक्ति खुले में ना सोए, जिसके लिए प्रशासन द्वारा रैन बसेरों की सूची भी जारी की गई है।