अनुज की हत्या का कारण बना,एक भांग की बीड़ी न पिलाना, घटना स्थल पर मिली टोपी की पहचान से खुले हत्या के राज
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | फतेहपुर पुट्ठी गांव के जंगल मे शनिवार रात हुई किसान की हत्या का कारण बना,मात्र एक भांग से भरी बीड़ी न पिलाना | जिसपर 35 वर्षीय युवक की चार ने पीटकर हत्या कर दी। घटना स्थल पर मिली टोपी से हुई अभियुक्त की पहचान |पुलिस ने किया गिरफ्तार , उसी ने खोले राज।
फतेहपुर पुट्ठी गांव के चौकीदार सुभाष कश्यप ने गांव के ही कपिल पुत्र महावीर का अमीनगर सराय रोड के पाश खेत बंटाई पर ले रखा है। उसका 35 वर्षीय पुत्र अनुज शनिवार शाम जंगल में खेत पर गन्ने काटने गया था, लेकिन वह रात भर वापस घर नही आया। सुबह होने पर स्वजन गन्ना छीलने खेत पर गए ,तो वहां थोड़ा अंदर वह मृत पड़ा मिला।
मृतक का शव अर्धनग्न अवस्था में देख इसकी सूचना स्वजन ने थाना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भिजवाया। मृतक के सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं। सीओ देवेंद्र शर्मा, डॉग स्कवायड व एसओजी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर एक टोपी भी पुलिस को मिल गई ,जिसके आधार पर जांच पड़ताल की गई, तो वह गांव के ही एक युवक की निकली। जिसके बाद युवक को हिरासत में लिया गया।
पुलिस को पूछताछ के दौरान आरोपित ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ जुर्म करना कबूल कर लिया। मृतक के पिता ने गांव के ही चार युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। सीओ डीके शर्मा ने बताया कि, आरोपित लक्की उर्फ सोनू पुत्र मलखान ने बताया कि, रात में पहले सबने मिलकर शराब पी। इसके बाद अनुज से भांग की भरी बीड़ी देने को कहा। नहीँ देने पर सबने मिलकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह बेहोश हो गया। उसे मृत समझकर चारों भाग गए।
उधर मृतक की पत्नी डोली, माँ सुरती व तीन बच्चों सहित स्वजन का रोरोकर बुरा हाल था। घटना में शामिल तीन अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।