सौंटी गांव में सीसी रोड का लोकार्पण, विकास कार्य और समस्या समाधान हमारी प्राथमिकता : डॉ अजय कुमार
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | क्षेत्र के सौंटी गांव में शुक्रवार को रालोद के छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार ने अपनी विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड का लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर हुए कार्यक्रम में विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि, ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य कराना उनकी प्राथमिकता है। क्षेत्र के लोगों की बिजली, पानी, स्वास्थ्य सहित विभिन्न समस्यों के समाधान के लिए वे हमेशा तत्पर हैं। ग्रामीणों से आपस में प्रेम और सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखने का भी आह्वान विधायक द्वारा किया गया। उन्होंने कहा रालोद किसान मजदूरों के हकों की लड़ाई लड़ रहा है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों से विधायक डॉ अजय कुमार का जोरदार स्वागत भी किया। समारोह में हरेंद्र कुमार, उम्मेद सिंह, पिन्टू, मनोज कुमार, अंकित चौहान, पवन,जगमेहर सिंह राजपाल सिंह, जितेंद्र चौहान,अरुण, जितेंद्र निर्वाल, मनदीप सिंह, धर्मेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।