भाकियू अध्यक्ष ने सिनौली व शबगा में जाकर शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना

भाकियू अध्यक्ष ने सिनौली व शबगा में जाकर शोकाकुल परिवारों को दी सांत्वना

संवाददाता मो जावेद

छपरौली।15 जनवरी को बडौत छपरौली रोड पर सरस्वती हॉस्पिटल के निकट स्कूटी व बाइक की भिड़ंत में सिनौली गांव के प्रदीप शर्मा व प्रवीन शर्मा की मौत हो गई थी। गुरुवार को भाकियू के अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने पहुंचकर दोनों मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी एवं ढांढस बंधाया और कहा कि, इस दुख की घड़ी में किसान यूनियन शोकाकुल परिवार के साथ है। 

इससे पूर्व भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत शबगा गांव के कई  शोकाकुल परिवारों में जाकर ढाढंस बधाने के लिए पहुंचे |