जिवाना गांव में ,मेरी पहली फ़िल्म, की शूटिंग हुई सम्पन्न
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | बॉलीवुड की फीचर फिल्म 'मेरी पहली फ़िल्म' की जिवाना गुलियान गांव में शूटिंग सम्पन्न हुई। इस दौरान कई दृश्य फिल्माए गए।
श्री जगदीश ऊषा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले व निर्माता निर्देशक सेमंत कपूर के निर्देशन में बन रही फीचर फिल्म 'मेरी पहली फ़िल्म' के दृश्य जिवाना गांव के जंगल में खेतों व नलकूप पर फिल्माए गए। इसके अलावा तालाब के किनारे, मंदिर व गलियों में भी सेमंत कपूर, लता सभरवाल, शीरीन सेवानी, रिया सचदेवा, इरा खंटवाल, मंजू सिंह, तुषार तोमर, विनीत बैंसला, विकास सभरवाल, लोकेश पंडित आदि कलाकारों ने अलग अलग दृश्यों के लिए अभिनय किया।
शूटिंग देखने को ग्रामीणों के अलावा महिलाओं व बच्चों की भी भीड़ उमड़ी रही। निर्माता निर्देशक सेमंत कपूर व डायरेक्टर रवि के रामधन ने बताया कि फ़िल्म की शूटिंग जल्द ही पूरी होगी।