किचन में रखे सिलेंडर मे लगी आग , आसपडौस के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाई सफलता

किचन में रखे सिलेंडर मे लगी आग , आसपडौस के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाई सफलता

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। लहचौडा गांव में एक मकान के किचन मे रखे सिलेंडर में लगी आग |हजारों रुपये का सामान जलकर हुआ राख | बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू |

लहचौडा निवासी पप्पू पुत्र भीम ने बताया कि, देर शाम उसका छोटा बेटा मोहित किचन में चाय बना रहा था, तभी सिलेंडर के पाइप में आग लग गयी जिसे वह बुझाने लगा, लेकिन इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और किचन में रखे सामान को भी आग की चपेट में लेते हुए मकान के दूसरे हिस्से में बढने लगी, जिससे घर में भगदड़ मच गयी और शोर शराबा सुन आसपास घरो के लोग मौके पर पहुँचे तथा बड़ी मुश्किल से सिलेंडर को बाहर निकाल कर सिलेंडर में लगी आग पर आग पर काबू पाया , लेकिन तब तक किचन मे रखा फर्नीचर आदि कीमती उपकरण जलकर राख हो गये | शुक्र रहा कि, आग विकराल रूप धारण करती इससे पहले ही लोगों के प्रयास से बुझा दिया गया |