नोडल अधिकारी ने स्वयं को मंत्री गिरिराज सिंह का भतीजा बताते हुए दी धमकी, काटे कनैक्शन, विरोध में ग्रामीणों ने दिया धरना

नोडल अधिकारी ने स्वयं को मंत्री गिरिराज सिंह का भतीजा बताते हुए दी धमकी, काटे कनैक्शन, विरोध में ग्रामीणों ने दिया धरना

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत | मंत्री का भतीजा हूँ, मैं किसी किसान यूनियन को नहीं जानता, जो चाहूंगा, वो करूँगा, मुझे कोई नहींं रोक सकता --- आदि कहते हुए ग्रामीणों के विद्युत् कनेक्शन काट दिए | पीड़ित ग्रामीणों ने किसान यूनियन के संगठन मंत्री से फोन पर भी बात कराई, लेकिन उन्हें भी यही सुनने को मिला | नोडल अधिकारी संजय गुप्ता पर इसी तरह की अभद्रता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आदलाबाद बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया | 

धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि, गत दिवस बिजली विभाग के नोडल अधिकारी संजय गुप्ता ने जागोस गाँव में आकर उपभोक्ता ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करते हुए स्वयं को मंत्री गिरिराज सिंह का भतीजा बताते हुए अपनी मनमर्जी से करने पर किसी को भी हस्तक्षेप न करने की धमकी दी और अनेक बिजली कनैक्शन काट दिए | 

पीड़ित बिजली उपभोक्ताओं ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले संगठन मंत्री संजीव दांगी के नेतृत्व में धरना दिया तथा संबंधित नोडल अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई व काटे गए कनैक्शन पुनः जोडे जाने की मांग की | 

इस दौरान धरना प्रदर्शन करने वालों में राजीव दांगी, संजय त्यागी, बसंत पहलवान, योगेश राजपूत, कृष्णपाल, जयकुमार त्यागी, प्रमोद, जितेंद्र, ईश्वर शर्मा, राकेश, राजकुमार आदि ने अधिशासी अभियंता बडौत को संबोधित ज्ञापन जेई मनोज को सौंपते हुए ग्रामीणों के काटे गए कनैक्शन पुनः जोडने की मांग की |