लुहारा गाव में आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

लुहारा गाव में आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

निकाली भव्य कलश यात्रा मंदिर में मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा के लिए किया जलाधिवास

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। क्षेत्र के लुहारा गांव स्थित श्री शिवमंदिर में बृहस्पतिवार  को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सैकडों महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली तथा विधिविधान के साथ आचार्यों ने मंदिर प्रांगण में मूर्तियों को जलाधिवास कराया। बाद में वेदी पूजन उपरान्त श्रीमद्भागवत कथा शुरू की गई। सैकडों श्रद्धालुओं ने कथा का श्रवण किया।

 लुहारा गांव के शिव मंदिर प्रांगण में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिन सैकडों महिलाओं ने भुमिया मंदिर से कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा बैंड बाजों के साथ समस्त गांव में  परिक्रमा करते हुए प्राचीन श्री शिवमंदिर में पहुंची, जहां कलश स्थापित किये गए। 

पं अमित शर्मा ने भगवान भोलेनाथ,  श्री हनुमान व बाबा मोहन राम की मूर्तियों को जलाधिवास कराया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलाधिवास कर मंगल आरती की गई। दोपहर के समय श्रीमद्भागवत कथा के लिए कथा व्यास ब्रह्मपाल शास्त्री ने वेदी पूजन कर कथा प्रारम्भ करते हुए बताया कि ,श्री कृष्ण जैसा इस दुनिया मे कोई दूसरा नहींं हो सकता। बालपन से लेकर अंत तक उन्होंने न जाने कितने रूपों  में हमें अपने दर्शन दिए, प्रत्येक रूप में जो मानव जाति के लिए उन्होंने लीलाएं की ,वो हम सबके कल्याण और सीख के लिए हैं । उनके द्वारा दिये गए कर्म प्रधान जीवन ने मानव जाति को एक नई दिशा प्रदान की। 

इस मौके पर मामचंद यादव, राजेन्द्र, ओमपाल, मुकेश यादव अंशुल यादव अमित, गजेसिंह, हरबीर, कुलदीप, सुमित, राजबीर सहित समस्त ग्रामवासियों का सहयोग रहा।