प्रदर्शन और घेराव के बाद बिजली अधिकारियों ने काटे गए कनैक्शन जोडने का दिया आश्वासन

प्रदर्शन और घेराव के बाद बिजली अधिकारियों ने काटे गए कनैक्शन जोडने का दिया आश्वासन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर के कोताना रोड बिजली घर पर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी बृजपाल सिंह तोमर के नेतृत्व में विद्युत विभाग के अधिकारियों का घेराव किया गया तथा  उच्चाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए अधीनस्थों को परेशान करने से रोकने की बात भी कही |

ज्ञापन में किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने विद्युत विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि, विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों के ट्यूबवेल के कनेक्शन घरेलू व कनेक्शन काट रहे हैं ,जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | कहा कि, जिन किसानों के कनेक्शन काटे गए हैं, उनके कनेक्शन बिना किसी देरी के जोड़े जाएं , वहीं इस बात को लेकर विद्युत अधिकारियों व किसानों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई | 

किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौ बृजपाल सिंह ने कहा कि, तहसील परिसर में पंचायत के दौरान किसानों के बीच विद्युत विभाग के अधिकारियों ने वादा किया था कि, किसी किसान के कनेक्शन नहीं काटे जाएंगे ,फिर भी चोरी चुपके से विद्युत विभाग के अधिकारी कनेक्शन काट रहे हैं ,उन्होंने काटे गए कनेक्शनों को जोड़ने की मांग की, जिसपर किसानों को एक्सिएन ने कटे हुए कनेक्शनों को जोड़ने का भरोसा दिला कर किसानों को शांत किया | इस मौके पर विक्रम सिंह आर्य नरेश चौधरी छपरौली, चौ रणबीर सिंह, डॉ कृपाल सिंह ,वेदपाल सिंह पवार एडवोकेट ,चौ सुभाष छपरौली, चौ देव सिंह तोमर आदि किसान मौजूद रहे |