बूस्टर डोज लगवाएं स्वयं और परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखें : वन्दना गुप्ता

बूस्टर डोज लगवाएं स्वयं और परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखें : वन्दना गुप्ता

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर महिलाओं ने बूस्टर की डोज लगवाई तथा बाद में अन्य सभी को बूस्टर डोज लगवाने के लिए जागरूक किया | कार्यक्रम प्रमुख सचिन मलिक का पूरा सहयोग रहा।

सारथी फाउंडेशन की अध्यक्षा वन्दना गुप्ता  ने कहा कि ,सभी बूस्टर डोज अवश्य लगाएं, क्योंकि ये हमारे लिए ही नहीँ ,परिवार के लिए भी बहुत ही आवश्यक है, इसे जरूर लगवाएं और लापरवाही ना बरतें ,क्योकि कोरोना  से बचने के लिए ये बहुत जरुरी है |

 संगीता गुप्ता ने महिलाओं को आज एकत्र कर जागरूक किया और कहा कि ,सावधानी भी बहुत जरूरी है इसी के साथ पुरुषों ने भी बूस्टर की डोज लगवाई | इस मौके पर वन्दना गुप्ता,संगीता गुप्ता, रेनू ,विनीता, शालु ,पूनम ,रेखा गुप्ता ,यशी,पंकज गुप्ता ,संजीव, राघव, अमित गुप्ता आदि ने सभी को जागरूक किया |