अवैध पशु कटान के विरुद्ध कार्रवाई को पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग, सजग व सतर्क पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में खाल व मांस बरामद
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | अवैध पशु कटान के विरुद्ध कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम का विरोध |जान से मार डालने की नीयत से किया फायर | जबर्दस्त घेराबंदी के चलते पुलिस अपने मकसद में हुई कामयाब | मौके से दो को पकडा | भारी मात्रा में पशुओं की खाल व मांस किया बरामद |
अवैध पशु कटान की सूचना पर स्थानीय कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम के संयुक्त अभियान में नगर के केतीपुरा में चल रहे कमेले पर छापा मारा | इस दौरान अवैध पशु कटान में लिप्त शाहरुख़ व इलियास ने कार सरकार में बाधा डालते हुए फायर किए, किंतु सतर्क व सजग बागपत पुलिस ने बचते हुए दोनों को धर दबोचा |
थाना कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मधुर श्याम, एसआई विनोद कुमार तथा सर्विलांस टीम के एसआई अभिषेक कुमार के संयुक्त नेतृत्व में अवैध पशु कटान करते हुए मौके से अभियुक्तों के कब्जे से 1अवैध तमंचा .315 बोर मय 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस, 4 अवैध छुरी, 2 अवैध चापड, एक लकडी का गुटका, रस्से के 6 टुकडे, 142 पशुओं की खाल व 48 टीन मांस बरामद किया गया। जनपद में अवैध पशु कटान के विरुद्ध अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है |