रटौल में परचून दुकान का ताला काटकर हजारों की चोरी

रटौल में परचून दुकान का ताला काटकर हजारों की चोरी

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। रटौल में रात्रि एक परचून की दुकान का शटर का ताला काटकर चोर विभिन्न तरह का सामान चोरी कर ले गये | पीडित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।वहीं व्यापारियों ने पिछले एक साल के दौरान होती रही चोरियों के खुलासे न होने पर आक्रोश जताया |

रटौल निवासी फुरकान पुत्र आसक अली की रटौल ढिकोली मार्ग के समीप किराना की दुकान है | उसने बताया कि, वह देर शाम दुकान बंद कर घर चला आया ,सुबह जब दुकान पर पहुंचा ,तो दुकान के शटर में लगा ताला कटा हुआ था।दुकान में देखा, तो कीमती काजू, बादाम सहित दुकान से बीडी,के बण्डलों के पैकेट,सिगरेट के पैकिट, गुटखो के पैकेट,नमकीन के पैकेट व अन्य कीमती समान चोरी हुआ मिला |

पीडित ने बताया कि, करीब 40 हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है।चोरी की खबर सुन मौके पर भीड़ लग गयी। वहीं व्यापारी संगठन भी वहां पहुंच गया | रटौल बस स्टैंड पर कारोबारियों की दर्जनों की संख्या में दुकानें हैं। पिछले वर्ष सर्दियों में भी रटौल में कई दुकानों में शटर उखाड़कर व ताले काटकर चोरी हुई थी ,जिनका आज तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है जिससे व्यापारियों में आक्रोश है | पीडित फुरकान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रटौल चौकी में तहरीर दी है।