पेरिफेरल के पास खेतों से चार युवकों को लिया हिरासत में, लुटेरे होने की आशंका

पेरिफेरल के पास खेतों से चार युवकों को लिया हिरासत में, लुटेरे होने की आशंका

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कोतवाली पुलिस ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के पास बैठकर शराब गटक रहे चार युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस को उनके लुटेरे होने की भी आशंका है। पुलिस उनसे एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों के साथ हो रही लूट की घटनाओं के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर पिछले कुछ दिनों से ट्रक चालकों के साथ लूटपाट की घटनाएं होती रही हैं तथा बदमाश घटनाओं को हरियाणा यूपी की सीमा यमुना नदी के पुल पर अंजाम दे रहे हैं। दो दिन पहले ही यमुना पुल के पास अलवर के ट्रक चालक रामनिवास से आठ हजार रुपए की नगदी और अन्य सामान लूटा गया था। विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की गई थी। पुलिस एक्सप्रेस वे पर आए दिन हो रही लूट की घटनाओं पर अंकुश के लिए बदमाशों को पकड़ने के लिए सक्रिय बनी हुई है। 

मंगलवार की रात उसने यमुना पुल के पास एक्सप्रेस वे के नीचे बैठकर शराब गटक रहे चार संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस को उनके बदमाश होने की आशंका है। पुलिस उनसे लूट की घटनाओं के बारे में पूछताछ करने में लगी है। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, हिरासत में लिए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है।