कृष्णपाल खलीफा की स्मृति में दंगल, दाहा के उत्तम राणा ने पानीपत केसरी को हराकर जीती एक लाख की कुश्ती
संवाददाता मो जावेद
छपरौली । स्व कृष्ण पाल खलीफा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में एक लाख रुपए का ईनामी दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि चैयरमैन धर्मेंद्र खोखर ने फीता काट कर किया। अंतर्राष्ट्रीय कोच धर्मेंद्र खोखर ने बताया कि ,सुधीर सिंह उर्फ मुखिया पहलवान निवासी छपरौली के सौजन्य से इस इनामी दंगल का आयोजन कराया गया। दंगल में यूपी, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली के अखाड़ों से बड़ी संख्या में पहलवानों ने भाग लिया।
दंगल के अंत में अंतर्राष्ट्रीय हिंद केसरी सुभाष पहलवान, चैयरमैन धर्मेंद्र खोखर व गणमान्य व्यक्तियों ने एक लाख रुपये की इनामी कुश्ती सुनील राणा दाहा अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय पहलवान उत्तम राणा व हरियाणा के पानीपत केसरी अतुल कुमार का हाथ मिलवाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। जिसमें उत्तम राणा ने कड़ी टक्कर के बाद हरियाणा के पहलवान अतुल कुमार को हराया। आयोजको ने विजेता पहलवान उत्तम राणा को ₹1लाख रूपये नकद ईनाम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इससे पूर्व ₹11 सौ रुपये से लेकर 21 हजार रूपये तक की छोटी बड़ी कुश्ती कराई गई, जिसमें सभी विजेता पहलवानों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । देवेंद्र पहलवान, इलियास पहलवान व युधिष्ठिर पहलवान ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर जितेंद्र कोच मुजफ्फरनगर वेद प्रकाश साईं कोच पहलवान सुनील राणा ,रघुनाथ खलीफा नरेश खलीफा रमन मालिक आशुतोष मलिक, जयभगवान मलिक, मांगेराम, डा सतीश , मो जाकिर शकूर अहमद , मनोज कुमार, रमेश, विक्रम सिंह, वीरेंद्र, नरेश सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।