कृषि विभाग की टीम ने दुकानों से बीज के नमूने की मुहिम,दुकान बंद कर फरार हुए अनेक व्यापारी
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।जिला कृषि अधिकारी की टीम ने खेकड़ा में उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी की। टीम को देख कई दुकानदार शटर गिराकर फरार हो गए।इस दौरान तीन दुकान से बीज के छह नमूने लिए जा सके।
जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव टीम के साथ खेकड़ा पहुंचे। यहां उन्होंने उर्वरक की तीन दुकानों से बीज के छह नमूने सील किए। इसी दौरान दूसरे दुकानदारों को छापेमारी का पता चलते ही वे आनन फानन में दुकानों के शटर गिराकर गायब हो गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि ,किसानों को गुणवत्तापूर्ण बीज मिले, इसके लिए समय समय पर बीज के नमूने प्रयोगशाला भेजे जाते हैं। यदि नमूना फेल आता है ,तो दुकानदार केखिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।