महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में आयोजित बाल मेले में लगे स्टाल रहे आकर्षण का क्रेन्द्र।
रमेश बाजपेई
महराजगंज रायबरेली। कस्बे के महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बाल मेला में अभिभावकों के सहयोग स्वयं के प्रयास एवं अध्यापकों के मार्गदर्शन में 72 स्टॉल विभिन्न व्यंजनों के लगाएं बच्चों ने स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए हाथों में ग्लव्स तथा सिर पर टोपी पहनकर अपने व्यंजन के विषय में खूबियां लोगों को बताई तथा उनसे खरीदने हेतु आग्रह किया बच्चों ने तरह-तरह के पकवान व्यंजन छोले भटूरे अंकुरित चने भेलपुरी मैगी नूडल पास्ता बर्गर टेस्टी गोलगप्पे बालूशाही मूंगफली मचुरिया पिंगल चिप्स सैंडविच पोहा असम की चाय जो की आकर्षण केंद्र रही बच्चों ने ब्रेन गेम आदि लगाकर मेले का आकर्षण बढ़ाया संभ्रांत नागरिकों अभिभावक एवं पत्रकारों ने मेले का लुफ्त उठाया प्रबंधक अवधेश बहादुर सिंह ने सभी बच्चों के स्टॉल पर जाकर उनकी विशेषता पूछी एवं सभी का उत्साह वर्धन किया बच्चों ने बचत बैंक गुल्लक मिट्टी के दिए आदि की भी बिक्री कीप्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बच्चों के स्टॉल पर जाकर उनकी खरीदारी में चार चांद लगाए प्रधानाचार्य ने बताया कि बच्चों ने मेले में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने हुनर को बढ़ाया तथा विनिमय की समझ पैदा की।