मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में भव्य शोभायात्रा, यज्ञ व भंडारा
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के लुहारा गांव के शिव मंदिर प्रांगण में चल रहे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व श्रीमद्भागवत कथा में मूर्तियों की भव्य परिक्रमा व शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में डीजे बैंड व हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तत्पश्चात् मूर्तियों को स्थापित किया गया।
लुहारा गांव में चल रहे मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम में मूर्तियों को ट्रेक्टर ट्रालियों को सजाकर तथा उसमें मूर्ति रखकर ढोल व डीजे के साथ पूरे गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में श्रद्धालुओ ने भक्ति गीतों पर जमकर अबीर गुलाल उड़ाया व जयकारे लगाए।
शोभायात्रा में शामिल रही झांकियों ने जहां दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया ,वहीं शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मूर्तियों के दर्शन कर हजारों श्रद्धलुओं ने आशीर्वाद प्राप्त किया। मूर्तियों को श्री शिवमन्दिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने चल रहे यज्ञ में पूर्ण आहुति दी। मूर्ति स्थापना के बाद मंगल आरती कर भंडारे का आयोजन किया गया ,जिसमें हजारों श्रदालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया।