किरठल के विनित की हत्या का किया सफल अनावरण, दोस्त सहित तीन गिरफ्तार

किरठल के विनित की हत्या का किया सफल अनावरण, दोस्त सहित तीन गिरफ्तार

भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जाना बना विनित की हत्या का कारण

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बडौत |रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गाँव में दो दिन पूर्व हुई हत्या का अनावरण करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार | हत्या में शामिल एक युवक था मृतक का दोस्त |

26 जनवरी को रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गाँव में विनित की हत्या कर दी गई थी | विनित के पिता साहब सिंह पुत्र राजपाल सिंह ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई थी | थाना प्रभारी मदनपाल सिंह के नेतृत्व में एसआई विनय कुमार, सुनहरा सिंह , रामपाल सिंह आदि के सामने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा टेढ़ी खीर थी, फिर भी पुलिस कप्तान के सख्त दिशा निर्देश के तहत अभियुक्तों का पता लगाने की मुहिम जारी रखी | 

इस दौरान कदम दर कदम आगे बढाते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर, की गई पूछताछ में विनित की हत्या का राज सामने आ गया | पकड़े गए तीनों अभियुक्तों में से एक आकाश उर्फ घोलू की विनित से दोस्ती भी थी, जिसने उसे अपनी भाभी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उसकी हत्या करने की ठान ली थी | 

पुलिस ने अभियुक्त आकाश के हवाले से बताया कि, 25 जनवरी की रात राजकुमार उर्फ कल्लू तथा सुरेश उर्फ काला ने मिलकर पहले तो जमकर शराब पी, इसके बाद करीब 1 बजे मारपीट कर विनित की गला घोंट कर हत्या कर दी | 

पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है |