धनौरा का युवक से हुआ साइबर क्राइम का शिकार , अपने खाते से ही भेजे पैसे

धनौरा का युवक से हुआ साइबर क्राइम का शिकार , अपने खाते से ही भेजे पैसे

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | धनौरा सिल्वरनगर के एक युवक को साइबर ठग ने जाल में फंसाकर रुपए ठग लिए। पीड़ित युवक ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

धनौरा सिल्वरनगर निवासी अमित कुमार दिल्ली में किसी कंपनी में जॉब करता है ,जिसका बडौत स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में खाता है। गत 11 दिसंबर को उसके मोबाइल पर काल करने वाले ने अपने आपको परिचित बताया। इस दौरान काल करने वाले ने युवक के खाते में तीस हजार रुपए डलवाने का फर्जी मेसेज भेज दिया, तथा बताया कि एनईएफटी में धनराशि थोड़ी देर में आ जायेगी। जिसके बाद युवक ने काल करने वाले द्वारा दिए गए पेटीएम नंबर पर तीन बार मे 24 हजार रुपए भेज दिए। 

बताया कि रुपए भेजने के बाद युवक पर सुबह तक कोई काल ,बाकी छह हजार की बाबत नहींं आई। शक होने पर युवक ने एकाउंट चैक किया ,तो होश उड़ गए। खाते में तीस हजार तो आए ही नहींं ,24 हजार चले गए। साइबर ठगी के शिकार युवक ने थाने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।